जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों की संस्था कन्वाई चालक संघ के महामंत्री बिनोद कुमार सिंह एवं ज्ञान सागर प्रसाद के नेतृत्व में उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा. इन लोगों ने मांग रखी कि अवैध रिप्लेस पर पांच महीने के लिए कार्रवाई करते हुए रोक लगे. साथ ही सभी चालकों को बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान हो. इसके अलावा बताया गया कि यूनियन का निबंधन रद्द है, इस कारण कार्यालय सील किया जाये. वहीं न्यूनतम मजदूरी सरकार ने जो तय किया है, उसे जल्द से जल्द लागू किया जाये. इस पर विचार कर अनुमंडल पदाधिकारी ने टाटा मोटर्स के बीएन सिंह से टेलीफोन पर बातचीत करने का प्रयास किया और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है