ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर करेगा आंदोलन
Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव संपन्न होने के बाद कन्वाई चालकों ने ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर आंदोलन शुरू करने की तैयारी की है.
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव संपन्न होने के बाद कन्वाई चालकों ने ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर आंदोलन शुरू करने की तैयारी की है. इसको लेकर एक बैठक कन्वाई चालक संघ के महामंत्री बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में टाटा मोटर्स वर्क्स यूनियन चुनाव के अध्यक्ष एवं महामंत्री को बधाई देते हुए ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन का गठन एवं चुनाव को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. जल्द ही टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते तथा एवं महामंत्री आरके सिंह से मुलाकात कर उनसे चुनाव कराने में मदद का आग्रह किया जायेगा. इसके अलावा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से भी मिलकर कन्वाई यूनियन का चुनाव कराने की मांग की जायेगी. साथ ही यूनियन का सदस्यता अभियान शुरू करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि यूनियन का अवैध महामंत्री जयनारायण सिंह एवं अध्यक्ष ने कन्वाई चालकों के रिप्लेस एवं बुकिंग में धांधली कर रहे हैं. यूनियन चंदा एवं रिप्लेस में धांधली कर घूस लेते हैं, जिससे यूनियन की बदनामी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है