22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 47वीं वार्षिक बैठक आज से, शामिल होंगे झारखंड के पूर्व सैनिक

All India Ex-Servicemen Service Council meeting from today

बदलते वैश्विक परिदृश्य में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में गौरव सेनानियों की भूमिका पर होगी व्यापक चर्चा

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 47वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 28 अप्रैल को रायपुर में आयोजित की जा रही है. झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल नीलांबर झा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, प्रदेश महामंत्री सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सार्जेंट राजेश कुमार, सैन्य मातृशक्ति प्रदेश महासचिव मंजुला, प्रदेश संयोजिका पूनम सहित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के छह सदस्यों की टोली शनिवार को रायपुर के लिए रवाना हुए. इस राष्ट्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी करेंगे एवं सैन्य मातृ शक्ति का नेतृत्व राष्ट्रीय सैन्य मातृशक्ति अध्यक्ष कौल करेंगी.परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन में पूरे सभी राज्यों के प्रदेश पदाधिकारी एवं सैन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष हवलदार विनय यादव, महामंत्री जितेंद्र सिंह ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानजनक विदाई दी. इस अवसर पर हवलदार अवधेश कुमार, एसके सिंह, मनोज कुमार, रामनवमी सिंह, जय प्रकाश उपस्थित थे. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े सभी साथीगण साथ मिलकर संगठन की गरिमा और सम्मान को यश और कीर्ति के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें