जमशेदपुर. ऑल इंडिया चेस फेडरेशन व सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए और शतरंज के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्मार्ट गर्ल ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की शुरुआत आठ मार्च को होगी, जो 12 मार्च तक चलेगी. सरायकेला में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की बेटियां हिस्सा लेंगी. इससे पहले झारखंड में स्मार्ट गर्ल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 2018 में देवघर में किया गया था. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अलावा तकनीकी पदाधिकारी भी महिलाएं हाेंगी. इसमें चीफ आर्बीटर और डिप्टी चीफ आर्बीटर के अलावा टेबल आर्बीटर सभी महिलाएं होंगी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एक निश्चित रजिस्ट्रेशन फीस रखी गयी है, जो अन्य जगह की तुलना में काफी कम है. क्लासिक फाॅर्मेट में खेले जाने वाले इस अनोखे टूर्नामेंट में कुल नौ राउंड की बाजी होगी. सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली बेटी चैंपियन बनेगी. इसमें काई भी बालिका खिलाड़ी भाग ले सकती है. 1,02,000 रुपये की इमामी राशि होगी दांव पर
सह और मात के खेल, यानी चेस में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन स्मार्ट गर्ल के नाम से नेशनल गेम करा रहा है. इसके लिए देश के 12 राज्यों का चयन किया गया है. इससे पहले उत्तराखंड में भी स्मार्ट गर्ल नेशनल हो चुका है. नेशनल गेम में देशभर की तमाम बेटियां भाग लेंगी. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन ने इस बार प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली है. भारत सरकार की तर्ज पर फेडरेशन भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल गेम कराने जा रहा है. इस प्रतियोगिता के दौरान कुल 1,02,000 रुपये की इमामी राशि दांव पर होगी. विजेता को 21 हजार, उप विजेता को 15 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को नौ हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा टॉप 20 बालिका खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है