जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का प्री-सीजन 15 जुलाई से कदमा स्थित फ्लैट में होगा. प्री-सीजन में हिस्सा लेने के लिए क्लब में शामिल सभी देशी खिलाड़ी शनिवार देर रात तक जमशेदपुर पहुंच गये हैं. वहीं, वीजा कारण से जेएफसी की टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी अभी तक शहर नहीं पहुंच पाये हैं. इस वर्ष जेएफसी की सीनियर टीम 27 जुलाई से शुरू हो रही डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. प्री-सीजन के दौरान जेएफसी की टीम मुख्य कोच खालिद जमील की देखरेख में अभ्यास करेगी. शनिवार को हेड कोच खालिद जमील ने कहा कि हमें सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करनी चाहिए. पिछले सीजन के खिलाड़ियों को धन्यवाद और नए खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत. हर खिलाड़ी को अपने स्थान के लिए लड़ना चाहिए, क्योंकि हर स्थान पर प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी. मुख्य कोच खालिद जमील ने क्लब में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो सहायक कोच स्टीवन डायस और गोलकीपिंग कोच हर्षद मेहर की देखरेख में खुद को निखारेंगे. जेएफसी ने अभी तक इन खिलाड़ियों के साथ किया है करार विशाल यादव, अमृत गोप, मोहित सिंह धामी और आयुष जेना , अल्बिनो गोम्स (गोलकीपर), मोहम्मद उवैस मोयिक्कल, वुंगंगयम मुइरंग, प्रतीक प्रभाकर चौधरी, टेलीम सफाबा सिंह (डिफेंडर), इमरान खान, सेमिनलेन डोंगेल, रित्विक कुमार दास, री तचिकावा, फिजाम विकास सिंह, प्रणय हलदर, जर्मनप्रीत सिंह, निखिल बारला, नोंगदंबा नाओरेम, एमिल बेनी, श्रीकुट्टन वीएस और मोबाशिर रहमान (मिडफील्डर), जेवियर सिवेरियो, मोहम्मद सनन और जॉर्डन मरे (फॉरवर्ड)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है