Loading election data...

मलेरिया प्रभावित गांवों में हो रही सभी लोगों की जांच

अधिकतर मरीजों में कोई लक्षण सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 7:40 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जिले के डुमरिया स्थित भीतर आमदा गांव में मलेरिया तेजी से फैल रहा है. पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची, तो 65 मलेरिया के मरीज पाये गये थे. जांच करने पहुंचे जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने बताया कि जितने भी मलेरिया के मरीज मिले थे, उसमें अधिकतर मरीजों में कोई लक्षण सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन जांच करने पर उनमें मलेरिया की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में मरीजों की पहचान करने में काफी मुश्किल हो गयी है. मलेरिया प्रभावित गांवों में सभी लोगों की जांच की जा रही है, ताकि जिसमें लक्षण हो, वह भी और जिसमें नहीं हो, उनकी भी जांच हो सके.

जिले के 66 उप स्वास्थ्य केंद्र मलेरिया के जोन में शामिल

जिला मलेरिया पदाधिकारी ए मित्रा ने कहा कि जिले के लगभग 66 उप स्वास्थ्य केंद्र मलेरिया जोन में शामिल हैं. उन सभी केंद्रों में सबसे ज्यादा मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. इसे देखते हुए जिले के साथ उन सभी जगहों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जहां मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 275 स्वास्थ्य केंद्र हैं. इसमें 66 केंद्र मलेरिया जोन में आता है. ये क्षेत्र डुमरिया, मुसाबनी, बहरागोड़ा व चाकुलिया का है. उन्होंने कहा कि अभी बरसात का मौसम आ रहा है. ऐसे में मच्छरों की सक्रियता बढ़ेगी. विभाग मलेरिया की रोकथाम को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सघन अभियान चला रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version