20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आज बंद रहेंगे सभी सब्जी बाजार

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर शनिवार को जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत तीनों नगर निकायों में सभी मंडियों को बंद करा दिया गया. इसके बाद सभी सब्जी मंडियों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया. रविवार को सब्जी दुकानें बंद रहेगी. कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर शनिवार को दिन के तीन बजे से सब्जी मंडियों को बंद कराने का कार्य शुरू किया गया. इसके बाद सभी सब्जी मंडियों में इस दौरान सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. रविवार की शाम 7 बजे तक बाजार खाली रखना है.

शनिवार को अपराह्न तीन बजे से सभी सब्जी बाजारों को कराया गया बंद

जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर शनिवार को जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत तीनों नगर निकायों में सभी मंडियों को बंद करा दिया गया. इसके बाद सभी सब्जी मंडियों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया. रविवार को सब्जी दुकानें बंद रहेगी. कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर शनिवार को दिन के तीन बजे से सब्जी मंडियों को बंद कराने का कार्य शुरू किया गया. इसके बाद सभी सब्जी मंडियों में इस दौरान सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. रविवार की शाम 7 बजे तक बाजार खाली रखना है.

डीसी ने नगर निकाय क्षेत्र के सभी इंसिडेंट कमांडर एवं नगर निकाय पदाधिकारी को सैनिटाइजेशन कार्य अपनी देखरेख में कराने की जिम्मेदारी सौंपी है. बाजार बंद रखते हुए प्रत्येक सप्ताह सैनिटाइजेशन का कार्य कराने का डीसी ने निर्देश दिया है. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रवींद्र गागराई तथा क्षेत्रवार प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर के नेतृत्व में तीनों नगर निकाय क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य किया गया.

मानगो में गांधी मैदान, मानगो पुल स्थित सब्जी बाजार, जुगसलाई में ईदगाह मैदान, बालक मध्य विद्यालय एमइ स्कूल रोड, नया बाजार हाट, स्टेशन रोड काली मंदिर के पास और जेएनएसी में साकची गोलचक्कर के पास, बाराद्वारी, बारीडीह, सिदगोड़ा, सोनारी सहित अन्य सब्जी बाजारों में सैनिटाइजेशन किया गया.

बागबेड़ा सब्जी मंडी समेत अन्य इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव

जमशेदपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार को बागबेड़ा वायरलेस मैदान स्थित अस्थाई सब्जी हाट-बाजार समेत आसपास के अन्य इलाकों में अभियान चलाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन व हमेशा मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया. टाटा स्टील के टैंकर से पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इस सघन अभियान के दौरान जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी, बीडीओ मलय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

रविवार को परसुडीह मंडी पूर्णत: बंद रहेगी

जमशेदपुर. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति (मुख्य मंडी) रविवार को पूर्णत: बंद रहेगी. वैसे तो रविवार को मंडी के करीब-करीब सभी दुकानें बंद ही रहती हैं, लेकिन लोडिंग व अनलोडिंग का काम चलता है. इस रविवार को लोडिंग व अनलोडिंग का काम भी पर पूर्णत: बंद रहेगा. मंडी के सभी कारोबारियों को इस बाबत जानकारी दे दी गयी है. रविवार को पूरे मंडी में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जायेगा. यह जानकारी बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने दी. आज गोविंदपुर में नहीं लगेगा हाट : गोविंदपुर में रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगेगा. इस दौरान यहां भी मैदान को सैनिटाइज किया जायेगा. इसकी जानकारी दुर्गा हॉट बाजार समिति छोटा गोविंदपुर के महासचिव आशुतोष सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें