Jamshedpur News : सरयू राय के चुनाव प्रचार को प्रभावित करने का आरोप, जानिये क्या है मामला

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के चुनाव प्रचार को साजिश के तहत प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. यह आरोप सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता जीतेंद्र नाथ मिश्रा ने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:11 PM

सरयू के इवीएम क्रमांक-12 को 27 बताने और मतदाताओं को भ्रमित करने का है आरोप

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गयी

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के चुनाव प्रचार को साजिश के तहत प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. यह आरोप सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता जीतेंद्र नाथ मिश्रा ने लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, जिला निर्वाची पदाधिकारी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक से की है. इसको लेकर उन्होंने एक पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि चुनाव प्रचार में उनके इवीएम क्रमांक 12 के प्रति मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है. कदमा हिंद क्लब के पास एक प्रचार वाहन (पिकअप वैन) पर इवीएम क्रमांक गलत कर दिया गया. श्री राय का इवीएम क्रमांक 12 है जिसे 27 कर दिया गया है. बताया कि गाड़ी में लगा अनुमति पत्र गाड़ी संख्या जेएच 05 डीएस 1176 गुड्स कैरियर निर्दलीय प्रत्याशी सरयू दुसाद के नाम से जमशेदपुर पश्चिमी निर्वाची पदाधिकारी के हस्ताक्षर से अनुमति प्राप्त है. गाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी सरयू दुसाद के स्थान पर सरयू लिख कर इवीएम के क्रमांक संख्या-27 पर वोट डालने की अपील की जा रही है. श्री मिश्रा ने कहा कि सरयू राय के प्रचार को एक साजिश के तहत प्रभावित करने की कोशिश की गयी है. गाड़ी पर हू-ब-हू वही प्रचार सामग्री है, जो श्री राय के प्रचार गाड़ी पर है. गाड़ी में जो ऑडियो बजाया जा रहा है, उसमें भी सरयू का इवीएम क्रम- 27 बताकर वोटरों को भ्रमित किया जा रहा है. श्री मिश्रा ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई कर षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version