टाटा के एएम हेमन पहले सिविलियन थे, जो डुरंड फुटबॉल कमेटी के उपाध्यक्ष बने
जमशेदपुर में 27 जुलाई से भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता डुरंड कप की शुरुआत होगी. डुरंड कप को भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया जाता है
निसार, जमशेदपुर जमशेदपुर में 27 जुलाई से भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता डुरंड कप की शुरुआत होगी. डुरंड कप को भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया जाता है. इसके कमेटी में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में सेना के लोग सम्मिलित होते हैं. लेकिन, आप को बता दें कि टाटा सेल्स के उच्च पद पर अपनी सेवा देने वाले एएम हेमन (एलबर्ट मेलविल हेमन) खेल के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया. वह पहले सिविलियन थे, जिनको डुरंड फुटबॉल कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया. हेमन के नेतृत्व में जमशेदपुर स्पोर्ट्स भी काफी परवान चढ़ा. वह जमशेदपुर की सबसे पुरानी खेल संस्था जमशेदपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (जेएसए जो अब 79 वर्ष पूरे कर चुका है) के चेयरमैन भी रहे. वह हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहे. 1932 में उनकी अध्यक्षता में भारतीय टीम ने ओलिंपिक में हिस्सा लिया था. 1932-36 तक हेमन फेडरेशन इंटरनेशनल हॉकी के उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये. वे ईस्ट बंगाल के भी अध्यक्ष चुने गये. वे 1935 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाये गये. आज भी एएम हेमन के नाम पर बिहार में अंतर जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना आजादी से 12 वर्ष पहले यानी 1935 में ही हो गयी थी. इसके पहले अध्यक्ष एलबर्ट मेलविल हेमन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है