24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरनाथ हत्याकांड: विशाल, उत्तम, अजीत, राजा, बिट्टू व दीपक ने दिया था घटना को अंजाम

अमरनाथ सिंह की हत्या में विशाल सिंह, उत्तम महतो, अजीत मंडल, राजा शर्मा, दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी, बिट्टू सिंह समेत दो-तीन अन्य युवक शामिल थे.

परमजीत सिंह गिरोह के सदस्य व मानगो गौड़ बस्ती निवासी अमरनाथ सिंह पर बासुकिनाथ में अपराधियों ने पीछे से हमला किया था. अमरनाथ अपने भतीजा मनीष के साथ मोबाइल देख रहा था. तभी बागबेड़ा के विशाल सिंह ने पहले पीछे से सिर में गोली मारी. वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद विशाल सिंह और उत्तम महतो ने पीठ पर दो गोलियां मारी. अमरनाथ सिंह को सिर में एक और पीठ में दो गोली लगी थी.

इसके बाद अपराधियों ने चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग की और कार से भाग निकले. यहां हवाई फायरिंग करने वालों में मानगो चौक पर मछली विक्रेता पर फायरिंग करने का आरोपी अजीत मंडल भी शामिल था. अमरनाथ सिंह की हत्या में विशाल सिंह, उत्तम महतो, अजीत मंडल, राजा शर्मा, दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी, बिट्टू सिंह समेत दो-तीन अन्य युवक शामिल थे.

जमशेदपुर व दुमका पुलिस के लिए चुनौती बना गिरोह

बागबेड़ा के विशाल सिंह ने टाटानगर स्टेशन पार्किंग पर नीरज दुबे पर फायरिंग को अंजाम दिया था. इस मामले में जमशेदपुर रेल पुलिस अब तक विशाल सिंह व अजीत मंडल को नहीं पकड़ सकी है. सीसीटीवी फुटेज में अजीत मंडल की तस्वीर मिली है. अमरनाथ सिंह की हत्या में राजा शर्मा की उसने भी मदद की. दोनों अपराधी जमशेदपुर व दुमका पुलिस के लिए चुनौती बन गये हैं. इधर, दुमका पुलिस ने बागबेड़ा के विशाल सिंह के साथी आकाश को हिरासत में लिया है. राजा शर्मा के दो साथियों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरोह के सदस्यों ने सटीक प्लानिंग के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया है.

देवघर, बासुकिनाथ, घोरमारा में पीछा करते दिखे

देवघर के अलावा घोरमारा और बासुकिनाथ में भी गिरोह के सदस्य अमरनाथ सिंह की कार का पीछा करते सीसीटीवी में दिखे हैं. ये लोग अमरनाथ सिंह के अकेले होने का इंतजार कर रहे थे. अमरनाथ हत्याकांड में पकड़ाये दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और बिट्टू सिंह से दुमका पुलिस ने पूछताछ की है. दोनों ने हत्या की पूरी कहानी बतायी है. इसके बाद पुलिस फरार राजा शर्मा, विशाल सिंह, उत्तम महतो, अजीत मंडल समेत अन्य की तलाश में जुटी है. दुमका एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही और फरार आरोपियों के परिजन व दोस्तों से पूछताछ कर रही है. उनके कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा.

पांच दिनों बाद अमरनाथ के चार साथियों को छोड़ा

पांच दिनों बाद मंगलवार को अमरनाथ सिंह के साथ बासुकीनाथ गये चार साथी आशुतोष ओझा, ललित शर्मा, ब्रजेश सिंह और सत्येन्द्र यादव को जरमुंडी थाना ने पुलिस ने छोड़ दिया. 27 जुलाई की रात अमरनाथ सिंह की हत्या के बाद से पुलिस चारों को थाना में रखकर पूछताछ कर रही थी. चारों के कॉल डिटेल खंगाले गये. चोरों ने विभिन्न स्थानों का सीसीटीवी फुटेज दिखाया.

27 को को बासुकिनाथ में हुई थी हत्या :

27 जुलाई को दुमका के जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ नंदी चौक पर अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटनास्थल से आठ खोखा, एक पिस्तौल बरामद हुई थी. हत्यामांड में अब तक दीपक चौधरी और बिट्टू सिंह ही गिरफ्तार हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें