अमरनाथ सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हुई हत्यारों की पहचान, प्राथमिकी दर्ज
25 जुलाई की शाम पांच बजे सभी ने सुल्तानगंज से जल उठाया और 27 जुलाई को दिन में करीब 11.30 बजे देवघर में मंदिर में जल चढ़ाया. पूजा करने के बाद शाम करीब 4.30 बजे बासुकिनाथ मंदिर गये
संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआइजी सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को कहा कि मानगो के कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह के हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. जमशेदपुर के ही गणेश सिंह गिरोह ने हत्या की है. वहीं, मानगो गौड़ बस्ती निवासी और परमजीत सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य अमरनाथ सिंह की हत्या मामले में मानगो न्यू सुभाष कॉलोनी निवासी आशुतोष ओझा (मृतक का साथी) के बयान पर दुमका के जरमुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्राथमिकी में मानगो निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स निवासी गणेश सिंह, उसके भाई प्रशांत सिंह, उलीडीह आदिवासी स्कूल के पास रहने वाले राजा शर्मा, मानगो डिमना रोड सुभाष कॉलोनी निवासी दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी, मानगो शंकोसाई रोड नंबर 3 निवासी उत्तम महतो समेत आठ-दस अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में आशुतोष ओझा ने बताया है कि सोमवार की रात करीब 10.30 बजे दो कार एक्सयूवी 500 (जेएच05एयू 1500 ) और इनोवा (जेएच05एएक्स 1025) से अमरनाथ सिंह अपनी पत्नी,
मां-बहन, भतीजा मनीष के अलावा साथी ब्रजेश कुमार सिंह, सत्येंद्र यादव, किशोर सिंह रजक, ललित शर्मा व चार बच्चे (कुल 13 लोग) के साथ बाबाधाम (देवघर) के लिए रवाना हुए थे. 25 जुलाई की शाम पांच बजे सभी ने सुल्तानगंज से जल उठाया और 27 जुलाई को दिन में करीब 11.30 बजे देवघर में मंदिर में जल चढ़ाया. पूजा करने के बाद शाम करीब 4.30 बजे बासुकिनाथ मंदिर गये. यहां रात करीब नौ बजे पूजा करने के बाद आराम करने चले गये.
अमरनाथ सिंह, उसका भतीजा मनीष, ब्रजेश, किशोर रजक सभी नंदी चौक पर पहुंचे. आशुतोष और किशोर रजक कार लाने चले गये, जबकि अमरनाथ सिंह, ब्रजेश और मनीष चाय पी रहे थे. इसी बीच सफेद रंग की बोलेरो और सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के अलावा नीले रंग की अपाची बाइक से करीब आठ-दस युवक पहुंचे. उनलोगों ने अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
उसके बाद सभी फरार हो गये. शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद परिजन शव लेकर दुमका से मानगो के लिए रवाना हुए और देर रात जमशेदपुर पहुंचे. इधर,पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखा, तीन जिंदा गोली, एक पिस्तौल समेत कांवरिया के थैला में अपराधी की जींस पैंट और जांघिया बरामद किया है.