शहर के शूटर शीर्ष आदित्य का कमाल, टॉप रैकिंग की हासिल

SHOOTIN JAMSHEDPUR. झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय शूटर शीर्ष आदित्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:08 PM
an image

जमशेदपुर. झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय शूटर शीर्ष आदित्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली में स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में दिल्ली यूनिवर्सिटी के शूटिंग टीम के चयन ट्रायल में जमशेदपुर के इस युवा शूटर ने अपने प्रदर्शन से सबों को चौंकाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. यह चयन ट्रायल अगले वर्ष जनवरी में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए था. लोयोला स्कूल से प्लस टू करने के बाद शीर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को शीर्ष आदित्य ने शॉटगन शूटिंग के इवेंट में हिस्सा लेने के लिए जयपुर रवाना हुए. जहां, वह ट्रैप और डबल ट्रैप के दो इवेंट में खेलेंगे. शीर्ष आदित्य झारखंड राज्य के पहले शूटर है. जो, नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शॉटगन इवेंट में खेलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version