19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: ट्रक चालक के बेटे का कमाल, अमेरिका विवि में 100% स्कॉलरशिप पाने वाला बना देश का पहला छात्र

ट्रक चालक के बेटे को अमेरिका यूनिवर्सिटी में एडमिशन के 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी. जो कि एक करोड़ 80 लाख रुपये है. वो यूएस के जुनियाटा कॉलेज में दाखिला लेंगे

Jharkhand News, Jamshedpur News जमशेदपुर: पेशे से ट्रक चालक के बेटे अंजन कुमार को अमेरिका के जुनियाटा कॉलेज में एडमिशन के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. अमेरिकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नेक्स्ट जीनियस स्कॉलरशिप के तहत 100% स्कॉलरशिप पाने वाले अंजन देश के इकलौते छात्र हैं. देश के कुछ छात्रों को आंशिक छात्रवृत्ति मिली है. यह स्कॉलरशिप मिलने के बाद अब वह जुनियाटा कॉलेज से पढ़ाई कर सकेंगे.

अमेरिका के जुनियाटा कॉलेज में एडमिशन का मिलेगा अवसर
लक्ष्य- रिसर्च का क्षेत्र

वह पहले अन्य छात्रों की तरह ही जेईई मेन व एडवांस के जरिये आइआइटी संस्थानों में पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन डीबीएमएस स्कूल में एडमिशन के बाद इंजीनियरिंग करने का विचार छोड़ दिया. विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है.

अमेरिका की 10 यूनिवर्सिटी में किया था आवेदन

वह पहले अन्य छात्रों की तरह ही जेईई मेन व एडवांस के जरिये आइआइटी संस्थानों में पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन डीबीएमएस स्कूल में एडमिशन के बाद इंजीनियरिंग करने का विचार छोड़ दिया. विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है.

अमेरिका की 10 यूनिवर्सिटी में किया था आवेदन

अंजन ने अमेरिका के स्टीवेंस इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी अॉफ मियामी, मजूरी यूनिवर्सिटी अॉफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी अॉफ इंडियानापोलिस, लोयोला शिकागो, यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा, मैनहैटेन कॉलेज न्यूयॉर्क समेत कुल 10 यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन किया था.

साथ ही उसने स्कॉलरशिप हासिल करने के लिए अलग से अॉनलाइन आवेदन किया था. इसके बाद तीन स्तर पर परीक्षा हुई. 22 जनवरी को पहले चरण में अॉनलाइन लिखित परीक्षा हुई. दूसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू क्लियर करने के बाद कॉलेज प्रबंधन की अोर से ग्रुप इंटरव्यू हुआ. अलग-अलग तीन राउंड सफलता पूर्वक क्लियर करने के बाद अंजन को 1.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली.

गम्हरिया के स्कूल से की 10वीं की पढ़ाई

अंजन कुमार डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल के 12वीं साइंस के छात्र हैं. 10वीं की परीक्षा उन्होंने विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया से 88 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी. अब अंजन अमेरिका के जुनियाटा कॉलेज कंप्यूटर साइंस, बिजनेस स्टडीज व डेटा साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे. चार साल के इस कोर्स में ट्यूशन फीस शून्य होगी. हालांकि, रहने व खाने-पीने के पैसे देने होंगे.

पिता ट्रक के जरिये चला रहे परिवार

गम्हरिया के अंजन कुमार के पिता विश्वेश्वर यादव ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने अपना एक ट्रक खरीदा है, जिसके जरिये वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. अंजन कुमार की मां उर्मिला देवी गृहिणी हैं. विश्वेश्वर यादव मूल रूप से बिहार के सासाराम के निवासी हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें