जुगसलाई : हंगामे के बीच पुलिस ने दुकान पर दिलाया कब्जा
जुगसलाई बाटा चौक के समीप जमशेदपुर सिविल कोर्ट के आदेश से गजानंद कजरिया को दुकान-गोदाम कुल 2200 वर्गफीट पर कब्जा मंगलवार को दिलाया गया.
कोर्ट के आदेश पर नाजिर धीरज कुमार व जुगसलाई पुलिस की टीम ने पूरी की दखल-दिहानी की कार्रवाई
जमशेदपुर :
जुगसलाई बाटा चौक के समीप जमशेदपुर सिविल कोर्ट के आदेश से गजानंद कजरिया को दुकान-गोदाम कुल 2200 वर्गफीट पर कब्जा मंगलवार को दिलाया गया. उक्त दुकान, गोदाम पर रामस्वरूप अग्रवाल, विजय अग्रवाल रिंगसिया, सुनील अग्रवाल रिंगसिया का कब्जा था, उसे बलपूर्वक खाली कराया गया. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दखल-दिहानी के लिए जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार के नेतृत्व में जुगसलाई थाना की पुलिस पहुंची थी. कब्जा दिलाने पहुंची टीम का रामस्वरूप अग्रवाल, विजय अग्रवाल रिंगसिया, सुनील अग्रवाल रिंगसिया ने विरोध किया. दुकान-गोदाम पर वर्षों का कब्जा होने व वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित होने का तर्क दिया. इस दौरान रिंगसिया की ओर से मिंटू सिंह समेत अन्य ने पुलिस व कोर्ट की टीम के साथ धक्का-मुक्की व हो-हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने सख्ती दिखायी और गजानंद कजरिया को दुकान व गोदाम पर कब्जा दिलाया. पुलिस ने रिंगसिया परिवार से जुड़े एक युवक के मोबाइल को भी जब्त किया.विरोध के कारण पूर्व में दो बार दखल-दिहानी फेल हुआ था
जुगसलाई बाटा चौक पर स्थित 2200 वर्गफीट की दुकान पर कब्जा दिलाने गयी टीम विरोध के कारण दो बार बैरंग लौट चुकी थी. अंतिम बार कोविड काल में उक्त आदेश का अनुपालन नहीं हुआ था. विरोध को देखते हुए इस बार कोर्ट व जुगसलाई पुलिस की टीम ने सख्ती दिखायी और कब्जा दिलाया. कार्रवाई के दौरान कजरिया परिवार के एक बुजुर्ग व्हील चेयर पर वहां पहुंचे थे. वहीं दखल दिहानी की कार्रवाई के दौरान जुगसलाई बाटा चौक पर घंटों ट्रैफिक जाम रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है