अमीषा को जूनियर एशियन बॉक्सिंंग चैंपियनशिप में मिला रजत पदक

जमशेदपुर. झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन ससोसाइटी (जेएसएसपीएस) की युवा बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा ने अबुधाबी आयोजित एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:09 PM

जमशेदपुर. झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन ससोसाइटी (जेएसएसपीएस) की युवा बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा ने अबुधाबी आयोजित एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया. रविवार को 54 किलो भार वर्ग के फाइनल में अमीषा को तजकिस्तान की बॉक्सर अब्दुलाएबा के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले अमीषा सेमीफाइनल में मंगोलिया की बॉक्सर एनकेहेमेग को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी. द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच बीबी मोहंती की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल कर रही अमीषा इससे पहले आइबीए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी हैं. अमीषा ने प्रभात खबर को फोन पर बताया कि वह देश के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतना चाहती हैं. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं. पैकपारा गांव की रहने वाली अमीषा के पिता दिलीप केरकेट्टा किसान है. अमीषा को पदक जीतने परर एसएमसी सचिव जीते राठौर, अध्यक्ष उत्तम सिंह, आनंद बिहारी दुबे व अन्य बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version