झारखंड : अमृत भारत स्टेशन में शुमार होगा टाटानगर, पीएम मोदी आज करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

झारखंड में टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर होने वाले शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सांसद विद्युत वरण महतो सुबह साढ़े दस बजे शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2024 6:25 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टाटानगर समेत झारखंड के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला ऑनलाइन माध्यम से रखेंगे. करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास होगा. इनमें टाटानगर के अलावा, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सीनी, चाईबासा, डंगुवापोशी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ केंट, गोविंदपुर रोड, औरमा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में 44 रोड ओवरब्रिज अंडरपास भी बनाये जायेंगे.

सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर होने वाले शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सांसद विद्युत वरण महतो सुबह साढ़े दस बजे शामिल होंगे. आयोजन को लेकर टाटानगर स्टेशन के बाहर बड़ा पंडाल बनाया गया है, इसके अलावा सफाई व सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं. दो दिनों से सब्जीवालों को वहां दुकान लगाने पर पाबंदी लगा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version