जमशेदपुर/रायरंगपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे अमृत भारत योजना के तहत बादामपहाड़ स्टेशन का विकास करने जा रहा है. स्टेशन के विकास के बाद इसे नये सिरे से समर्पित किया जायेगा. 21 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका शिलान्यास करेंगी. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे. यह राष्ट्रपति के गृह जिला मयूरभंज का यह स्टेशन है. बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक वह ट्रेन से सफर करेंगी. रायरंगपुर में वह तीन नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजदू रहेंगे. इसे लेकर तैयारी जोरों पर है.
तीन ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी
तीन नयी ट्रेनें बादामपहाड़-रायरंगपुर स्टेशन से होकर चलेंगी. बादामपहाड़ और रायरंगपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की रेल जीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के 15 महीने बाद द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को अपने गृह क्षेत्र रायरंगपुर आयेंगी. इस दौरान अपने इलाके के लोगों को रेलवे से जुड़ी कई बड़ी सौगात देंगी. इस दौरान राष्ट्रपति चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बादामपहाड़ स्टेशन से शालीमार-बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बदामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस व टाटानगर-बदामपहाड़ मेमू स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इसे लेकर विशेष तैयारियां चल रही है.
Also Read: रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान लापरवाही पर एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड
एहतियात बरतने का निर्देश
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा तीन बार बादामपहाड़ और रायरंगपुर स्टेशन का दौरा कर चुके हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं. इस दौरान एहतियात बरतने को कहा गया है.
Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी की कार के आगे जब अचानक आ गयी एक महिला, जानिए फिर क्या हुआ?