टाटा मोटर्स यूनियन के कमेटी मेंबर आनंद प्रसाद बने पहले शतकवीर रक्तदाता

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर आनंद प्रसाद ने शतकवीर रक्तदाता बनने का गौरव हासिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:13 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स का जमशेदपुर प्लांट रक्तदान के मामले में पूरे देश में बेंचमार्क बनाया है. अब जमशेदपुर प्लांट के वाटर सप्लाई डिवीजन में कार्यरत सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर आनंद प्रसाद ने शतकवीर रक्तदाता बनने का गौरव हासिल किया है. शहर के सभी मजदूर यूनियनों के वे पहले कमेटी मेंबर हैं, जिसने 100 बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया है, जबकि आनंद प्रसाद टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के 20वें कर्मचारी हैं, जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ है.

हर तीन माह में करते हैं रक्तदान

मृदुभाषी, मिलनसार, आनंद प्रसाद हर 90 दिनों के अंतराल में अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते है. सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती निवासी आनंद प्रसाद 1986 से टाटा मोटर्स से जुड़े हुए हैं. 55 वर्षीय आनंद प्रसाद ने वर्ष 1987 से स्वैच्छिक रक्तदान का अभियान शुरू किया. लगभग 36 वर्षों के लंबे सफर में शनिवार को अपना शतकीय रक्तदान को पूरा किया.

शतकीय मेमेटों, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक धर, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, भीबीडीए के महासचिव कमल कुमार घोष, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई, राजेश मार्डी, रवि मुर्मू आदि मौजूद थे. इस दौरान आनंद प्रसाद को पुष्प गुच्छ, शतकीय मेमेटों, प्रशस्ति पत्र और टीम पीएसएफ से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

पूरे देश के लिए गर्व की बात : अध्यक्ष, महामंत्री

आनंद प्रसाद को शतकवीर रक्तदाता बनने का गौरव हासिल पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स और उसके कर्मचारी सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में भी आगे है. ये न सिर्फ जमशेदपुर, झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. टाटा मोटर्स हर बार कर्मचारियों की बदौलत रक्तदान में रिकॉर्ड अपना ही तोड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version