26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव से आनंद विहार कॉलोनीवासी परेशान, बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल

मानगो नगर निगम अंतर्गत एनएच-33 स्थित आनंद विहार कॉलोनी में जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जल जमाव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

समाधान नहीं हुआ तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष करेंगे प्रदर्शन : विकास सिंह

जमशेदपुर :

मानगो नगर निगम अंतर्गत एनएच-33 स्थित आनंद विहार कॉलोनी में जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जल जमाव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी लिखित शिकायत मानगो नगर निगम से की है, लेकिन विभाग की ओर से कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी कॉलोनी को देखने तक नहीं आये. हालत ऐसी है कि क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. जानकारी मिलने के बाद सोमवार को भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और कॉलोनी का भ्रमण किया. लोगों ने भाजपा नेता को बताया कि बिल्डर ने फ्लैट निर्माण के दौरान बिल्डिंग का मलवा नाले के प्रवेश द्वार में फेंक दिया है. साथ ही नाली पर भी कब्जा कर लिया है. जिसके कारण पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गयी है. पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है. डेंगू का लार्वा पानी में पनप रहा है. लगातार आधे घंटे बारिश हो जाये तो दर्जनों मकान का आवागमन मुख्य सड़क से पूरी तरह कट जाता है. इस दौरान विकास सिंह ने कॉलोनी में की वीडियोग्राफी कराकर मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त सहित अभियंताओं को भेजकर आम लोगों की परेशानी से अवगत कराया है. विकास सिंह ने कहा कि अगर मानगो नगर निगम संज्ञान नहीं लेता है तो मानगो नगर निगम के कार्यालय में स्थानीय लोगों के साथ भोंपू और डुगडुगी बजाया जाएगा. उसके बाद भी अगर परेशानी का समाधान नहीं निकाला गया तो स्थानीय लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें