पीएम आवास के लाभुकों को ऋण नहीं देने पर डीएमसी ने जतायी नाराजगी

बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को लोन नहीं देने पर जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने नाराजगी जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:28 PM
an image

मात्र पांच मिनट चली बैठक, वित्त विभाग को सूचित करने की चेतावनी वरीय संवाददाता,जमशेदपुर बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को लोन नहीं देने पर जमशेदपुर अक्षेस के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने नाराजगी जतायी है. सोमवार को जेएनएसी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान बैंकों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए पांच मिनट में बैठक समाप्त कर दी. बैठक में मौजूद बैंक प्रतिनिधियों को उन्होंने 15 दिनों के अंदर आवेदन को मंजूरी देने को कहा अन्यथा वित्त विभाग को सूचित करने की चेतावनी दी. वर्तमान में चयनित 150 से ज्यादा आवेदन शहर के विभिन्न बैंकों में लंबित है. जमशेदपुर अक्षेस के माध्यम से 71 लाभुकों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन मिला है. 40 से ज्यादा लाभुकों ने अंशदान की संपूर्ण राशि जमा कर दी है. उन्होंने कहा कि अगली बैठक तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण देने का लक्ष्य हर हाल में पूरा कर लिया जाये. बैंकों के ऋण स्वीकृति नहीं देने से लाभुकों का गृह प्रवेश में विलंब हो रहा है. बैठक में अभियंता संजय सिंह, वित्त एवं लेखा विशेषज्ञ अंकेश अखौरी, सीएलटीसी रितेश राज, एमएफ एंड एस विशेषज्ञ सह टाउन प्लानर आलोक नारायण, आइसीआइसीआइ बैंक, केनरा बैंक के विभिन्न प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version