Loading election data...

पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जिले के पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. झारखंड पशुपालन विभाग एआइ कर्मचारी संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:05 PM

जमशेदपुर :

जिले के पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. झारखंड पशुपालन विभाग एआइ कर्मचारी संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गयी कि एआइ कर्मचारियों को भी न्यूनतम मजदूरी मिले और 2019 से बकाया राशि का भुगतान किया जाये. पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एआइ कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची जारी की जाये. पशुपालन विभाग में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआइ कर्मचारी को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित किया जाये. वर्तमान मानदेय राशि और प्रोत्साहन राशि, देय बीमा लाभ का ससमय भुगतान करने की व्यवस्था की जाये. इनका कहना है कि उनको 1500 रुपये मासिक पर खटाया जा रहा है. जो अमानवीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version