Jamshedpur news. जुगसलाई : ग्वालापाड़ा रोड में गाय, भैंस, बकरी बांध कर किया गया है अतिक्रमण

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जुगसलाई की समस्याओं की जानकारी उपायुक्त को दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 7:10 PM

Jamshedpur news.

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जुगसलाई की समस्याओं से उपायुक्त अनन्य मित्तल का ध्यानाकृष्ट कराया है. साथ ही जल्द निराकरण का आग्रह किया है. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व महासचिव मानव केडिया ने बताया कि जुगसलाई ग्वालापाड़ा रोड के निवासियों द्वारा गाय, भैंस, बकरी को स्थाई रूप से बांध कर क्षेत्र का अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आवागमन बाधित होता है. आये दिन ट्रैफिक की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. छह वर्ष पूर्व अनुमंडलाधिकारी ने इस क्षेत्र को मवेशियों मुक्त कराया था, लेकिन फिर से स्थिति पूर्व की भांति हो गयी है.

जुगसलाई में फायर ब्रिगेड स्टेशन है बहुत आवश्यक

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि जुगसलाई में फायर ब्रिगेड स्टेशन का नहीं होना भी बड़ी बात है. आगजनी की बड़ी घटना घटित होने पर बड़ा नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पूर्व में जुगसलाई क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन का आवंटन किया गया था, लेकिन जगह की अनुपलब्धता के कारण फायर ब्रिगेड की मशीनों एवं वाहनों को गोलमुरी फायर ब्रिगेड स्टेशन में रखा जा रहा है, जो जुगसलाई से काफी दूरी पर है.

जुगसलाई में कहीं भी पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं

चेंबर के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि जुगसलाई में कहीं भी पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है, इसलिए वहां स्थल का चयन कर एक पार्किंग स्थल का निर्माण कर जुगसलाई नगर निगम द्वारा संचालित करने की व्यवस्था की जानी चाहिए. जुगसलाई क्षेत्र में सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version