16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी का 232वां जन्मोत्सव 6 दिसंबर को

परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी का 232वां जन्मोत्सव 6 दिसंबर को

रक्तदान शिविर और कैलेंडर विमोचन आज समारोह में कई प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन फोटो उमा शंकर दूबे की प्रमुख संवाददाता जमशेदपुर : परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी का 232वां जन्मोत्सव सह 153वां पुण्योत्सव स्मृति समारोह के अवसर पर छह दिसंबर को बिष्टुपुर एवं गोविंदपुर मंदिर में पूजन, हवन एवं कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति बिष्टुपुर द्वारा 6 दिसंबर को स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह की शुरुआत रविवार (17 नवंबर) को वार्षिक रक्तदान शिविर के साथ होगी. सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन होगा. बिष्टुपुर स्थित संस्थान में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महासचिव चंद्रशेखर झा, उपाध्यक्ष मोहन चंद्र झा, सचिन सुरंजन राय, विपिन मिश्रा, प्रमोद कुमार झा ने बताया कि 24 नवंबर को सुबह नौ बजे से दिन में दो बजे तक बाल उन्नयन प्रतियोगिता (भाषण, निबंध, संगीत, चित्रांकन) का आयोजन होगा. आनंद मेला में (मिथिलानी द्वारा अपने घर से बनाये हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन का प्रदर्शन) किया जायेगा. छह दिसंबर को शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. छह दिसंबर की शाम सात बजे से बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता (बाल उन्नयन) के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीत एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जायेगी. सात दिसंबर को शाम सात बजे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के मशहूर मिथलांचन के कलाकार राम सेवक ठाकुर, रंजना झा, नंद शंकर झा, राधिका मिश्रा, स्थानीय कलाकार पंकज झा, सनातन दीप, डेजी ठाकुर, वादक कलाकार सनातन सरकार एवं टीम द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें