जमशेदपुर : दिवंगत इंटक नेता राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह टाटा कमिंस यूनियन के नये अध्यक्ष होंगे. शनिवार की शाम सोपोडेरा पंचायत भवन में आयोजित यूनियन की कमेटी मीटिंग में अनूप सिंह को टाटा कमिंस यूनियन का नया अध्यक्ष चुनने का निर्णय कमेटी मेंबरों ने लिया.
यूनियन के कमेटी में रामाकांत करवा की अध्यक्षता में शनिवार की शाम बुलायी गयी कमेटी मीटिंग में यूनियन के 19 कमेटी मेंबरों में से 10 कमेटी मेंबर शामिल हुए. कमेटी मेंबर अजीत सिंह माता का देहांत के कारण और पीके महंती ने स्वास्थ्य खराब होने से बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि इन दोनों नेताओं ने अनूप सिंह के नाम पर सहमति जतायी. इससे पूर्व बैठक में हरीश सुनानी ने अनूप सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा.
जिसका आई राममूर्ति ने समर्थन किया. इसके उपरांत बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से यूनियन का नया अध्यक्ष अनूप सिंह को चुनने का निर्णय लिया. बैठक में रमाकांत करवा, दीपेंदु चक्रवर्ती, अरुण कुमार सिंह, आई राम मूर्ति राजू, हरीश सुनानी, सुधीर श्रीवास्तव, श्रीनिवास, सुरेंद्र कुमार , प्रत्यूष विश्वास, प्रकाश महतो मौजूद थे.
13 साल से निर्विरोध अध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह : राजेंद्र सिंह साल 2007 से लगातार 13 साल तक टाटा कमिंस यूनियन के निर्विरोध अध्यक्ष रहे. मजदूर नेता गोपेश्वर यूनियन के पहले अध्यक्ष थे. उनके निधन के बाद राजेंद्र सिंह को वर्ष 2007 में को-ऑप्शन से यूनियन का अध्यक्ष चुना गया. उनके निधन के बाद से अध्यक्ष का पद खाली था.
अध्यक्ष तय करेंगे पदाधिकारियों का नाम : यूनियन में आपसी विवाद यूनियन में बढ़ने के बाद यूनियन के अध्यक्ष सह इंटक नेता राजेंद्र सिंह ने यूनियन के सभी पदाधिकारियों को पद मुक्त कर दिया था. अब नये अध्यक्ष यूनियन के बाकी पदों पर पदाधिकारियों के नाम तय करेंगे. कमेटी मेंबरों ने अनूप सिंह को इसके लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया है.
बैठक से दूर रहे सिराजी, मनोज सहित सात मेंबर : टाटा कमिंस यूनियन का विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है. शनिवार को सोपोडेरा में बुलायी गयी यूनियन की कमेटी मीटिंग में यूनियन के दूसरे खेमा के एहसान अहमद सिराजी, मनोज सिंह, धीरज सिंह, अजय, अविनाश अनुपम सहित सात मेंबर बैठक में शामिल नहीं हुए. ज्यादातर नेताओं ने कंपनी की जगह सोपोडेरा में रामाकांत करवा के बैठक बुलाये जाने के विरोध में बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
इन नेताओं ने कहा कि अनूप सिंह के नाम पर विवाद नहीं है, लेकिन रामाकांत करवा ने श्रेय लेने के लिए आनन- फानन में बैठक कंपनी की जगह सोपोडेरा में बुलाया. राजेंद्र सिंह की हमेशा कोशिश रही है कि सभी को एक साथ लेकर चलने की. कुछ लोग यूनियन को पॉकेट संस्था बनाना चाहते हैं. राजेंद्र सिंह की तरह अनूप सिंह को यूनियन लाया जायेगा.
अनूप के पक्ष में विजय खां की रही महत्वपूर्ण भूमिका : इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खा की अनूप को अध्यक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही. पिछले कुछ दिनों से वे लगातार अनूप सिंह के पक्ष में कमेटी मेंबरों से संपर्क बनाये हुए थे. यूनियन के चार नेताओं का कांग्रेस जिला कमेटी में रखना फायदेमंद रहा. रामाकांत करवा की पहल सुरेंद्र के प्रयास से अनूप सिंह के नाम पर सभी ने सहमति जतायी. विजय खां ने अनूप सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि दिवंगत राजेंद्र सिंह के प्रति टाटा कमिंस के कमेटी मेंबरों, कर्मचारियों की उनके पुत्र को चुन सच्ची श्रद्धांजलि दी है.