जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के धंधे के विरुद्ध बनेगा एंटी ड्रग स्क्वायड, एसडीपीओ ने सख्ती के निर्देश दिये

एसडीपीओ ने आम जनता से इसमें सहयोग की अपील करते हुए बताया कि ब्राउन शुगर के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपराधियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. लोग सीधे उनसे इसकी शिकायत कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2024 5:13 AM

आदित्यपुर :  ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर चर्चित आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती समेत सरायकेला की ऐसी सभी जगहों पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए पुलिस का एंटी ड्रग स्क्वायड बनेगा. इससे ब्राउन शुगर के कारोबारियों की नकेल कसा जायेगा. आदित्यपुर थाने में मामलों की समीक्षा के लिए आये नव पदस्थापित सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खलको ने बताया कि ब्राउन शुगर के धंधे को जड़ से उखाड़ फेंकना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए उन्होंने अबतक के मामलों तथा धंधे से जुड़े लोगों के बारे में अध्ययन कर ब्लू प्रिंट तैयार कर रहे हैं. एंटी ड्रग स्क्वायड में सीधे शामिल रहेंगे. अब ब्राउन शुगर के कारोबारियों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज करवाने के साथ उनपर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जायेगी. चिन्हित किये गये धंधेबाज या तो धंधा बंद करेंगे या जेल जायेंगे. अनुसंधान में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए धंधे के सरगना व मुख्य आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंचा जायेगा और इनकी कड़ियों को तोड़ी जायेगी. श्री खलखो ने आम जनता से इसमें सहयोग की अपील करते हुए बताया कि ब्राउन शुगर के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपराधियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. लोग सीधे उनसे इसकी शिकायत कर सकते हैं.

गोलू हत्याकांड के आरोपी को पकड़ परिजनों ने पुलिस को सौंपा

सिदगोड़ा कालू बगान के गोलू की हत्या के मामले में गुरुवार परिजनों ने आरोपी चंदन उर्फ सिंगा को टाटानगर स्टेशन के पास पकड़ा. पकड़े जाने के बाद परिजन उसे वाहन से कालू बगान ले गये. चंदन को देख गोलू के परिजन आक्रोशित हो गये और चंदन की पिटायी कर दी. इस दौरान भीड़ जुट गयी. जिसके बादलसिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस चंदन को पकड़ कर थाना ले गयी. जिसके बाद उसे ईलाज के लिये एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजन के अनुसार गोलू पर हमला में चंदन उर्फ सिंगा भी शामिल था.

Also Read: जमशेदपुर : जुगसलाई के लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया ने 48.19 करोड़ का किया घोटाला, जीएसटी ने सौंपी चार्जशीट

Next Article

Exit mobile version