Jamshedpur news. एमजीएम अस्पताल में आया एंटी रेबीज, मरीजों को नहीं होगी परेशानी
अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने वाले नये व पुराने मरीज मिलाकर प्रतिदिन आते हैं 50 से 60 मरीज
Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. एंटी रेबीज लेने वाले मरीजों को इंजेक्शन के लिए सदर या अन्य अस्पताल जाना पड़ता था. इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन मंगा लिया गया है. अब कुत्ता काटने के बाद अस्पताल में इंजेक्शन लेने वाले मरीजों को परेशानी नहीं होगी. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने वाले नये व पुराने मरीज मिलाकर कुल प्रतिदिन 50 से 60 मरीज आते हैं. वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने बताया कि अन्य दवाओं की खरीदारी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठकर दवाओं की नयी लिस्ट मांगी गयी है. लिस्ट मिलने के बाद उसके आधार पर दवाओं की खरीदारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है