उपलब्धि का श्रेय माता-पिता एवं टाटा स्टील एसएनटीआइ के शिक्षक को दिया
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा स्टील की अप्रेंटिस की ट्रेनिंग पूरी कर हाल ही में स्थायी हुई अनुष्का कश्यप ने दिल्ली में आयोजित 34वें सीआइआइ नेशनल वर्क स्किल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर शहर और टाटा स्टील कंपनी दोनों का नाम रोशन किया है. अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं टाटा स्टील एसएनटीआइ के शिक्षक मिथुन अधिकारी को दिया है. फरवरी 2023 में कोलकाता में संपन्न सीआइआइ ईस्टर्न रीजन वर्क स्किल प्रतियोगिता में भी अनुष्का ने टाटा स्टील के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था. अपने पिता को प्रेरणा स्रोत मानने वाली अनुष्का बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की रही है.अनुष्का ने बताया कि बिना किसी ट्यूशन के 12वीं तक की पढ़ाई अपने पिता के मार्गदर्शन में ही की. प्रारंभिक शिक्षा डीएवी एनआइटी से हुई है. 10वीं के बोर्ड में 95.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया था. आदित्यपुर एलाइट टावर में रहने वाली अनुष्का के पिता बृजेश कुमार राय मध्य विद्यालय करनडीह के शिक्षक हैं. माता बबीता राय गृहिणी हैं. छोटी बहन डीएवी बिष्टुपुर की छात्रा है.