नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में एप्लाइड फाइनेंशियल क्वांटिटेटिव मेथड्स कोर्स शुरू

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एप्लाइड फाइनेंशियल क्वांटिटेटिव मेथड्स (एएफक्यूएम) पाठ्यक्रम शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:17 PM

जमशेदपुर :

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एप्लाइड फाइनेंशियल क्वांटिटेटिव मेथड्स (एएफक्यूएम) पाठ्यक्रम शुरू किया गया. विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक सीएमए विवेक सिंह ने इसे डिजाइन और निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सीएफए सांख्यिकीय विधियों के पाठ्यक्रम के साथ संरेखित होता है. विद्यार्थियों के लिए एएफक्यूएम पाठ्यक्रम को सांख्यिकीय वित्त में कुशल पेशेवरों की आवश्यकता को देखते हुए बेहतर प्रशिक्षण तकनीकों की सुविधा के साथ डिजाइन किया गया है. विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि यह पाठ्यक्रम वित्तीय शिक्षा में एक मील का पत्थर है. फिलहाल इस पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय के कॉमर्स और बीबीए विभाग के 40 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करवाया है. इस पाठ्यक्रम की समयावधि छह महीने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version