जमशेदपुर.
झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) प्रबंधन पर जांच प्रक्रिया के पूर्व ही उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महासभा के कृष्णा लोहार, सोमनाथ पड़िया, विष्णु गोप, दीपक रंजीत और सोमनाथ मुखर्जी की ओर से सौंपे ज्ञापन में कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 ” का उल्लंघन करते हुए 84 प्रशिक्षुओं को आठ अप्रैल को नियुक्त पत्र दे दिया गया. वहीं बहाली प्रक्रिया की शिकायत पर पिछले साल दिसंबर में डीसी ने जिले के एडीसी, निर्देशक जिला उद्योग केंद्र, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहायक निदेशक अवर प्रादेशिक नियोजनालय को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था. महासभा के नेताओं ने कहा कि सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने स्थानीय प्रमाण पत्रों की जांच पूरा होने पर एडीसी की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बैठक बुलाने की बात कहीं थी. इसमें शिकायतकर्ता भी शामिल होंगे, लेकिन जांच प्रक्रिया पूरी होने के पहले ही प्रबंधन ने नियुक्त पत्र दे दिया. महासभा की मांग है कि डीसी के आदेश की अवहेलना करने पर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाये और नियुक्ति पर रोक लगायी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है