Jamshedpur news.आंगनबाड़ी के 36 और सहायिका के 87 पदों पर जनवरी में होगी नियुक्ति, टीबी मरीजों के लिए निक्षय मित्र आगे आये

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित कर कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करें, बेड रिक्त नहीं रहे

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:16 PM
an image

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागीय योजनाओं में प्रगति कि विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. एनिमिया मुक्त भारत अभियान में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है, इस उपलब्धि को और बेहतर करते हुए जिला को एनिमिया मुक्त करने के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.उपायुक्त ने कहा कि गर्भवतियों का शत प्रतिशत पंजीकरण, एचआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली उपलब्ध कराने, टीबी, वीएचएसएनडी कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. वही संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए वैसे क्षेत्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है. कुपोषण उपचार केंद्रों की समीक्षा में बहरागोड़ा एवं मुसाबनी प्रखंड में कम कुपोषित बच्चे चिह्नित पाये गये. संबंधित प्रखंड की सेविका, सहिया, एएनएम को सघन अभियान चलाते हुए अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर एमटीसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया. गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध बहरागोड़ा एवं पटमदा में पंजीकरण कम पाया गया. संस्थागत प्रसव में पोटका और मुसाबनी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम रहा. परिवार नियोजन कार्यक्रम में डुमरिया, मुसाबनी, पोटका में महिला बंध्याकरण उपलब्धि कम पायी गयी. इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने तथा पुरुष नसबंदी पर भी बल दिया गया.

जिले में सिकल सेल एनिमिया के 77958 संभावित मरीज चिह्नित किये गये हैं, जिनमें 22 मरीजों की पुष्टि हुई है. समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं पीएम मातृवंदना योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. रिक्त पड़े 36 आंगनबाड़ी सेविका एवं 87 सहायिका के पदों को जनवरी माह के अंत तक ग्राम सभा कर नियुक्ति के निर्देश दिया.

बैठक में जिले के सभी वर्गों से टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गयी. इस अभियान के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए निक्षय मित्र की भूमिका निभाने की बात कही गयी. बैठक में डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, बीडीओ सह सीडीपीओ घाटशिला, डुमरिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी समेत सभी एमओआइसी, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, बीपीएम-स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version