250 लोगों का हथियार लाइसेंस होगा रद्द, अबतक नहीं कराया हथियार जमा
करीब 250 लोगों के हथियार का लाइसेंस होगा रद्द
:: जिले में 1682 लोगों के पास है लाइसेंसी हथियार, 171 लोगों को हथियार रखने की मिली है अनुमति वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिला के करीब 250 लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन कर रही है. ये वो लोग हैं जिन्होंने अपना लाइसेंसी हथियार अबतक जमा नहीं कराया है. जिला प्रशासन की ओर से दो नवंबर तक हथियार जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी थी. लेकिन अबतक करीब 250 लोगों ने हथियार जमा नहीं किया है. जानकारी के अनुसार जिला में 1682 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं. जिसमें कई राजनेता, कारोबारी, ठेकेदार समेत सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले गन मैन भी शामिल है. जिला प्रशासन की ओर से 171 लोगों को हथियार रखने की अनुमति दी गयी है. अबतक जिला प्रशासन की ओर से 11 लोगों का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है. मालूम हो कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंसी हथियार को जमा करने का निर्देश दिया गया था. शुरुआती दौर में 24 अक्तूबर तक ही हथियार को जमा किया जाना था. लेकिन बाद में उसकी तिथि बढ़ाकर दो नवंबर तक कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है