Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : तीरंदाजी विश्वकप में मेक्सिको को हराकर भारतीय महिला रिकर्व टीम ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था. इस महाविजय के साथ ही भारतीय महिला रिकर्व टीम की खिलाड़ियों ने झारखंड सहित देश का नाम रोशन किया है. टीम की सदस्य तीरंदाज दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी और अंकिता भकत ने शानदार प्रदर्शन किया. व्यक्तिगत स्पर्धा में तीरंदाज दीपिका ने टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाई की है. सभी महिला तीरंदाज जमशेदपुर के टाटा आर्चरी एकेडमी की खिलाड़ी हैं. वहीं, विश्वकप के लिए भारतीय टीम की कोच भी जमशेदपुर की पूर्णिमा महतो हैं.
बुधवार को विश्वकप तीरंदाजी में स्वर्ण जीतने के बाद कोच पूर्णिमा महतो और तीरंदाज कोमोलिका बारी जमशेदपुर पहुंची. इस दौरान शहर ने उन्हें जमकर प्यार दिया. झारखंड तीरंदाजी संघ सहित जमशेदपुर आर्चरी एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने कोमोलिका बारी व पूर्णिमा महतो के घर पहुंच कर इनका अभिनंदन और सम्मान किया.
साथ ही कोमोलिक के माता- पिता को भी मिठाई खिला कर बधाई दी गयी. झारखंड तीरंदाजी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम आर्चरी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और कोच हरेंद्र सिंह ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों संग कोच पूर्णिमा महतो और स्वर्ण विजेता कोमोलिका बारी के घर पहुंच कर सम्मानित किया.
इस दौरान इन्हें पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया. महिला आर्चर कोमोलिका बारी ने शहर द्वारा मिले प्यार और सम्मान के लिए आभार जताया. कहा कि विश्वकप में स्वर्ण जीतना रोमांचक अनुभव था, लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण जीते बगैर लक्ष्य फिलहाल अधूरा है.
उन्होंने कहा कि कोच पूर्णिमा महतो, टाटा आर्चरी एकेडमी, विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका दीदी के साथ, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से कठिन लक्ष्य भी आसान बन जाते हैं. कहा कि महिला रिकर्व टीम का यह शानदार प्रदर्शन बेहतरीन कमिटमेंट और टीमवर्क का अप्रतिम उदाहरण है. कोमोलिका भकत ने कहा कि उनका निशाना अब ओलंपिक में स्वर्ण जीतने पर है.
झारखंड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें झारखंड की प्रतिभा पर पूर्ण विश्वास है. कहा कि विश्वकप तो केवल झांकी है. ओलिंपिक के महाविजय अभी बाकी है.
कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल और सुविधा मुहैया कराने की दिशा में आर्चरी एसोसिएशन सदैव कटिबद्ध है. इस दौरान कोच हरेंद्र सिंह, रवि कुमार, राष्ट्रीय आर्चर प्रयाग राज सिंह, पेंटाकोटा हर्षिका, पेंटाकोटा लक्ष्मण, पेंटाकोटा वंदना, के मनीष, घनश्याम बारी, लक्ष्मी बारी सहित अन्य मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.