तीरंदाजी : एटीसी बर्मामाइंस 8 स्वर्ण के साथ बना चैंपियन
जमशेदपुर. आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर (एटीसी) बर्मामाइंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बागुनहातु में आयोजित 6वीं पूर्वी सिंहभूम जिला आर्चरी चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
जमशेदपुर. आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर (एटीसी) बर्मामाइंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बागुनहातु में आयोजित 6वीं पूर्वी सिंहभूम जिला आर्चरी चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कोच रोहित की देखरेख में ट्रेनिंग करने वाले एटीसी के तीरंदाजों ने कुल 18 पदक जीते. इसमें 8 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रांच मेडल शामिल है. टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर 13 पदक के साथ दूसरे और आइएसडब्ल्यूपी की टीम नौ पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही. कोच सुशांत पात्रों की गाइडलान में हिस्सा लेने वाले आइएसडब्ल्यूपी के तीरंदाज अनिल लोहार सीनियर रिकर्व वर्ग के विजेता रहे. इस चैंपियनशिप में 12 क्लब के कुल 200 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है