आइएसडब्ल्यूपी के अनिल लोहार बने चैंपियन

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बागुनहातु में एक दिवसीय जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:40 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बागुनहातु में एक दिवसीय जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें अंडर-9 से लेकर सीनियर वर्ग तक के कुल 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में पूरे जिले के 12 क्लब के खिलाड़ियों (बालक व बालिका) ने रिकर्व, कंपाउंड व इंडियन राउंड में जोरआजमाइश की. इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम का गठन किया जाएगा. सीनियर पुरुष रिकर्व वर्ग में आइएसडब्ल्यूपी के अनिल लोहार चैंपियन बने. एटीसी बर्मामाइंस के विष्णु चौधरी दूसरे और आइएसडब्ल्यूपी के सतनाम सिंह तीसरे स्थान पर रहे. महिला रिकर्व वर्ग में टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर की ऋतु कुमारी ने खिताब अपने नाम किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम पारुल सिंह ने तीर चला कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार, तरुण डे, झानो हांसदा, अनूप सिंह. अनुभव सिन्हा, सतीश राणा और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच हरेंद्र सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version