TAIKWANDO ARCHITA MOHANTY: अरका जैन की अर्चिता ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. अरका जैन यूनिवर्सिटी की अर्चिता मोहंती ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीता.
जमशेदपुर. तेलंगाना के युसुफगुड़ा स्थित विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में 40वीं राष्ट्रीय सीनियर खिरोगी और 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे और 7वीं राष्ट्रीय खिरोगी-पूमसे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें अरका जैन यूनिवर्सिटी की अर्चिता मोहंती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर पूमसे इवेंट के 68 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया. बीकॉम ऑनर्स की छात्रा अर्चिता ने इस चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. इस प्रतियोगिता में देशभर के कुल 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उनकी इस उपलब्धित पर कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ अंगद तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव तथा संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ जसबीर सिंह धंजाल ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है