Jamshedpur News : अर्जुन मुंडा पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

विधायक संजीव सरदार ने अर्जुन मुंडा पर चुनाव को प्रभावित करने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:38 PM
an image

प्रतिनिधि, जादूगोड़ा झामुमो प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को अपने हाता कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर विधानसभा चुनाव की पूर्व रात्रि पैसा से वोटरों को प्रभावित करने, दलित और आदिवासी समुदाय के दो युवकों की पिटाई करने एवं सरकारी स्कार्ट वाहन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा को जीत दिलाने के लिए 8-10 वाहनों से कार्यकर्ताओं को भेज कर वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे थे और धमका रहे थे. इस दौरान आदिवासी युवक चंदन धीर व दलित युवक मुकेश सीट द्वारा विरोध किये जाने पर उससे मारपीट एवं जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. वाहनों के काफिला में पूर्व मंत्री का एक स्कार्ट वाहन भी शामिल था. यह सरासर गलत है. केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग भी भाजपाइयों का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी एफएसटी टीम और स्थानीय थाना को देते हुए वाहन जब्त कर तलाशी लेने की मांग की अनदेखी की गयी. उनके वाहन में शराब का स्टॉक भी था. इसकी शिकायत झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त और उपायुक्त से की जायेगी. इस अवसर पर बबलू चौधरी, झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रावती महतो व पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version