अरका जैन यूनिवर्सिटी में रिकाॅर्ड प्लेसमेंट, एक साल में 622 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

अरका जैन यूनिवर्सिटी में हुआ रिकार्ड प्लेसमेंट, प्लेसमेंट रिपोर्ट हुआ जारी, एक साल में 622 को मिली नौकरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:53 PM

– अरका जैन यूनिवर्सिटी की स्थापना ( वर्ष 2017 ) से अब तक 3514 छात्रों को मिली नौकरी –

डिप्लोमा के सर्वाधिक 2279 छात्र लॉक, बीबीए के छात्रों को सबसे अधिक 23.55 लाख पैकेज

(फोटो है)

वरीय संवाददाता,

जमशेदपुर अरका जैन यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट के मामले में नया रिकाॅर्ड बनाया है. मंगलवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 622 विद्यार्थियों को नौकरी मिली. इसमें सर्वाधिक राशि 23.55 लाख रुपये सालाना है. स्थापना से लेकर अब तक विभिन्न पाठ्यक्रमों के 3,514 छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन और ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी हासिल की. कोविड काल में ऑनलाइन माध्यम से 104 कंपनियों ने कैंपस ड्राइव चलाया था, जिसमें 580 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ.

डिप्लोमा में सर्वाधिक 1279 प्लेसमेंट

कैंपस प्लेसमेंट से यूनिवर्सिटी के सबसे अधिक पैकेज पर बीबीए व बीकॉम के विद्यार्थियों को लॉक किया गया. जबकि डिप्लोमा के सर्वाधिक 1279 विद्यार्थियों को नौकरी मिली. बीकॉम समेत अन्य पाठ्यक्रमों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा. अरका जैन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव ने कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना से ही उद्देश्य रहा कि जमशेदपुर व आसपास के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़े.

अब तक के प्लेसमेंट रिकाॅर्ड

कोर्स : चयनित छात्र : औसत पैकेजबीकॉम : 329 :7,50,000बीबीए : 720 : 23,55,000एमबीए : 217 : 7,02,000बीटेक : 194 : 6,42,000बीसीए : 411 : 3,50,000डिप्लोमा : 1279 : 3,80,000एमसीए : 36बी वोकेशनल : 17बी ऑप्टीमेट्री : 50 : 2,40,000बी फार्मेसी : 85 : 3,15,000बीएससी बायोटेक्नोलॉजी : 24 : 3,15,000डी फार्मेसी : 50 : 315000बीए (ऑनर्स) इंग्लिश : 40बीए (ऑनर्स) एफडी : 15बीए (ऑनर्स) जेएमसी : 45 : 2,50,000बीबीए एलएलबी : 2 : 2,40,000कुल प्लेसमेंट-3514 : अधिकतम पैकेज-23,55000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version