जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मी के घर में घुसे हथियार बंद नकाबपोश अपराधी, किया लूट का प्रयास

जमशेदपुर में टेल्को थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स कर्मी आर श्रीनिवास राव के घर पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूट के इरादे से हमला बोल दिया. अपराधियों के पास हथियार थे जिसके दम पर उन्होंने श्रीनिवास राव के बेटे के साथ मारपीट की.

By Kunal Kishore | July 25, 2024 10:47 PM
an image

जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत रोड नंबर 21, क्वार्टर नंबर के 2/1 के रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मचारी आर श्रीनिवास राव के क्वार्टर में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के साथ क्वार्टर में लूट-पाट के उद्देश्य से प्रवेश किया. जब श्रीनिवास राव का बेटे वेंकटेश्वर राव ने उन तीनों का विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारने की धमकी भी दी. लेकिन जब परिवार के अन्य लोग जग कर बाहर आये तो बदमाश मौके से फरार हो गये.

सुबह 5:30 बजे आए थे बदमाश

घटना गुरुवार की सुबह करीब 5.30 बजे की है. घटना के बाद श्रीनिवास राव ने इसकी जानकारी टेल्को टाउन सिक्यूरिटी और टेल्को पुलिस को दी. इसके बाद दोनों मौके पर पहुंचे और देख कर चले गये.

क्या कहा पीड़ित ने

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए श्रीनिवास राव ने बताया कि वह टाटा मोटर्स में बाई सिक्स कर्मचारी है. उनका बेटा वेंकटेश्वर राव डीएवी पटेल नगर स्कूल में शिक्षक है. गुरुवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए सुबह पांच बजे सो कर उठा. उसके बाद वह पीछे का गेट खोल कर बाथरूम के लिए जा रहा था. बाथरूम के पास लगी तिरपाल का पर्दा के पीछे पूर्व से तीन अपराधी घात लगाए बैठे थे. जैसे ही वेंकटेश्वर राव ने पर्दा को हटाया. तीनों अपराधी उसके सामने आ गये. उसके बाद अपराधियों ने वेंकटेश्वर को हथियार दिखा कर डराने का प्रयास किया. लेकिन वेंकटेश्वर ने अपराधियों का विरोध कर दिया. जब अपराधियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह अपराधियों से उलझ गया. उसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी.

हल्ले के बाद बाहर आए घरवाले, तब भागे बदमाश

इस दौरान जब जोर जोर से हल्ला का आवाज हुआ तो परिवार के अन्य लोग भी जग गये. उसके बाद सभी बाहर आ गये. लोगों को देख कर अपराधियों ने उन लोगों पर बंदूक तान दी. लेकिन जब श्रीनिवास ने गोली मारने की बात की तो अपराधी मौके से भागने लगे. इस दौरान उन लोगों ने दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गये. इस संबंध में श्रीनिवास राव ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया है.

दीवार फांदकर तीन अपराधी अंदर घुसे थे

श्रीनिवास राव ने बताया कि कुल पांच की संख्या में अपराधी आये थे. इनमें से तीन दीवार फांद कर क्वार्टर के आंगन में बैइे हुए थे. जबकि अन्य दो अपराधी पीछे गली में इंतजार कर रहे थे. अपराधियों ने पीछे नल के पाइप के सहारे दीवार फांद कर आंगन में कूदे है. उसके बाद उनलोगों ने पीछे के गेट का ताला भी काट दिया था. ताकि घटना को अंजाम देने के बाद भागने में आसानी होगी. अपराधियों के पैर के निशान भी दीवार पर पाया गया है. आस पास की महिलाओं ने बताया कि उनलोगों ने भी अपराधियों को हथियार के साथ भागते देखा है.

गोली मारने की धमकी दे रहे थे अपराधी

श्रीनिवास राव ने बताया कि दो अपराधी लंबे थे. एक लाल रंग का टी शर्ट पहने हुए था. नकाब पहनने के कारण किसी का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया. जब अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारने की बार बार धमकी देने लगे. जब उन्होंने भी कहा कि हिम्मत है तो चलाओ गोली तो अपराधी बैक-फूट पर आ गये. उसके बाद उन लोगों ने हल्ला कर आस पास के लोगों को उठाने का प्रयास किया. उसके बाद अपराधी भागने लगे. दौड़ा कर पकड़ने के दौरान वह फिसल कर गिर गये. इससे उनके पैर में भी चाेट लगी है.

इलाके में नहीं होती है पुलिस गश्ती : स्थानीय लोग

आस पास के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्ती नाम की कोई व्यवस्था नहीं है. पुलिस गश्ती की गाड़ी कभी इस ओर नहीं आती है. ऐसे में चोरी और छिनतई जैसी घटना कभी भी हो सकती है. कुछ दिन पूर्व ही बेटी ट्यूशन छोड़ कर घर जा रही महिला से चेन छिनतई की घटना हुई थी.

धनबाद में बैंक मोड़ में डकैती, पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

Also Read : जमशेदपुर : अवैध चल रहे आरा मिल के खिलाफ प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई, 15 ट्रैक्टर लकड़ियां और मशीन जब्त

Exit mobile version