Jamshedpur news. अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश

अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, घाटशिला एवं धालभूमगढ़ अंचल के चेकनाकाओं को लेकर विशेष निर्देश

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 29, 2025 5:46 PM

Jamshedpur news.

जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत की गयी. बैठक में सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनिज गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नियमित जांच अभियान के अतिरिक्त सप्ताह में कम-से-कम एक दिन विशेष जांच अभियान चलायें, ताकि अवैध खनिज कारोबार में संलिप्त तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. बैठक के दौरान घाटशिला एवं धालभूमगढ़ अंचल में कार्यरत चेकनाकाओं के संचालन को लेकर भी चर्चा हुई. अपर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इन चेकनाकाओं को प्रभावी ढंग से संचालित रखने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें. साथ ही संबंधित अंचल अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे चेकनाकाओं का औचक निरीक्षण करें, ताकि वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. एडीसी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्राथमिकी में नामजद जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी लंबित है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है