स्कूटी से गांजा लेकर कदमा रामजनमनगर पहुंचाने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
20 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कदमा रामजनमनगर में स्कूटी से गांजा पहुंचाने वाले की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर गिरफ्तारी में जुटी है. वही, 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कदमा रामजनमनगर निवासी समीर कुमार सिंह को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. मंगलवार को केस का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार समीर कुमार सिंह पिछले सात-आठ साल से गांजा की खरीद बिक्री का कारोबार कर रहा था. मंगलवार को एसडीओ धालभूम पारुल सिंह और डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन तिवारी की अगुवाई में कदमा रामजनमनगर निवासी समीर कुमार सिंह के घर में छापामारी कर 20.90 किलो गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये होगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में अवैध नशीला पदार्थ, शराब समेत सामानों की तस्करी के खिलाफ छापामारी की जा रही है. हाल के दिनों में नशीला पदार्ध की तस्करी मामले में 14 केस दर्ज कर 16 लोगों को जेल भेजा गया है.