जमशेदपुर से ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्तार, 2.88 लाख रुपये व गहने बरामद

16 जून को उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला के करीब 2.70 लाख रुपये के गहने से भरा बैग लेकर कोई भाग गया था. इसके बाद सीसीटीवी की जांच की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 11:45 AM

टाटानगर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त छापामारी कर बागबेड़ा के गाढ़ाबासा निवासी पिंटू कुमार चौरसिया को चोरी के नकद 2.88 लाख रुपये और सोना के गहने के साथ गिरफ्तार किया है. वह चलती ट्रेन में से महिला यात्रियों का पर्स की चोरी करता था. आरोपी ज्यादातर पटना से बिलासपुर और उत्कल एक्सप्रेस में चोरी की घटना को अंजाम देता था. टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी ने बुधवार को संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी.

कहा कि 16 जून को उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला के करीब 2.70 लाख रुपये के गहने से भरा बैग लेकर कोई भाग गया था. इसके बाद सीसीटीवी की जांच की गयी थी. जांच में पाया गया था कि उक्त बैग लेकर एक युवक उतरा है, जिसके हाथ में झोला है. उसकी पहचान की गयी. आरोपी के आवास से चोरी से जुटाये गये 2.88 लाख रुपये और 20 ग्राम सोना बरामद किया गया.

आरोपी अक्सर चलती ट्रेन में चढ़ता था और फिर महिला का बैग लेकर उतर जाता था. बैग को एक झोले में डाल लेता था, जिससे यह मालूम चले कि वह कोई यात्री ही है. इसके बाद अगर बैग में मोबाइल मिला तो वह मोबाइल को पत्थर से कूचकर फेंक देता था. इसके बाद पैसे और गहने समेत अन्य सामान लेकर चला जाता था. आरोपी ने बताया कि उसने कई गहने आसनसोल के पास एक ज्वेलरी की दुकान में बेचा है, जिसकी जांच की जा रही है.

वहीं, उसने बताया है कि वह बिहार की ट्रेनों में बिहार के ही अपराधियों के साथ मिलकर चोरी करता था. उसकी भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का एक मामला कटनी में भी दर्ज है, जिसको लेकर केस दायर है जबकि टाटानगर जीआरपी में भी केस दर्ज है. इस कारण चोरी के कई और कांड का खुलासा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version