13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : सीतारामडेरा चर्च में 17 से 19 नवंबर तक होगा ”आशीष महोत्सव”

इस कार्यक्रम में मसीही समाज की अंतरराष्ट्रीय वक्ता चंडीगढ़ की डॉ नीतू पी चौधरी के अलावा खड़गपुर के पास्टर डेविड सोलोमन शामिल होंगे.

सीतारामडेरा स्थित इम्मानुएल बैपटिस्ट चर्च की ओर से आगामी 17, 18 एवं 19 नवंबर को चर्च प्रांगण में तीन दिवसीय आत्मिक जागृति सभा ”आशीष महोत्सव” का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 2025 में इम्मानुएल बैपटिस्ट चर्च के 100 वर्ष ( शताब्दी वर्ष ) पूरे होने के अवसर पर आयोजित होगा. 17 नवंबर की शाम 5:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. 18 नवंबर की सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक महिलाओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन होगा. प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से विशेष आत्मिक जागृति सभा का आयोजन होगा. 19 नवंबर की सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक युवाओं के लिए विशेष कार्यशाला होगी.

इस कार्यक्रम में मसीही समाज की अंतरराष्ट्रीय वक्ता चंडीगढ़ की डॉ नीतू पी चौधरी के अलावा खड़गपुर के पास्टर डेविड सोलोमन शामिल होंगे. कार्यक्रम आयोजन को लेकर बुलायी गयी बैठक में पास्टर अजहर, सहायक पास्टर एलियाजर टोप्पो, अध्यक्ष रौनक दास, महासचिव शमसुल महापात्र, उपाध्यक्ष माइकल दास के अलावा प्रतुष चौहान, थोमसन बेहरा, डीकन कमलेश एंड्रयू, हेरोध कुमार, आईसक शमसुल, जे प्रधान, अशोक मुखी, डिकसन नाथ, शंकर, जेम्स तिग्गा आदि उपस्थित थे.

Also Read: जमशेदपुर : छठ को लेकर शहर के 62 नदी-तालाब पर बेहतर व्यवस्था की तैयारी, किये जा रहे विशेष इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें