जमशेदपुर. बीसीसीआइ की ओर से 5-15 जनवरी तक चेन्नई में सीनियर महिला चैलेंजर्स ट्रॉफी वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जमशेदपुर की दो बेटिया अश्विनी कुमारी व ममता पासवान खेलती हुई नजर आयेगी. हाल ही में सीनियर महिला इंटर स्टेट वनडे प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली दोनों खिलाड़ियों का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ. ऑलराउंडर अश्विनी कुमारी इंडिया ई और ममता पासवान इंडिया ए का प्रतिनिधित्व करेंगी. दोनों खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम के दहलीज पर खड़ी है. अश्विनी कुमारी पिछले दो सीजन से ड्ब्ल्यूपीएल लीग में खेल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है