उलीडीह थाना में पदस्थापित एएसआई अभिनंदन प्रसाद हुए निलंबित

उलीडीह थाना में पदस्थापित एएसआई अभिनंदन प्रसाद हुए निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:45 PM

फोटो- 30 मानगो 1,2

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :

उलीडीह थाना में पदस्थापित एएसआई अभिनंदन प्रसाद को ऑन ड्यूटी शराब पीने और नशे में ड्यूटी करने के आरोप में एसएसपी किशोर कौशल ने सस्पेंड कर दिया. इस मामले में भाजपा नेता विकास सिंह ने एसएसपी किशोर कौशल से एएसआई अभिनंदन प्रसाद के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने फोटो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी एसएसपी को उपलब्ध कराये थे. शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने जांच का जिम्मा पटमदा डीएसपी को दिया था. जांच में मामले को सत्य पाया गया. उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने एएसआई अभिनंदन प्रसाद को निलंबित कर दिया. एएसआई अभिनंदन प्रसाद वर्दी में शराब पीते हुए पाये गये. उसके बाद उन्होंने उलीडीह के राकेश मंडल को फोन कर उससे अपशब्द कहा. गालियां दी. उनकी कॉल रिकॉर्डिंग और शराब पीते हुए तस्वीर को एसएसपी को सौंपा गया. उसके बाद एएसआई अभिनंदन प्रसाद पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version