एशियन यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 14 से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में
TSAF SPORTS CLIMBING JRD: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से 14-17 नवंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आइएफएससी एशियन यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से 14-17 नवंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आइएफएससी एशियन यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इंडियन माउंटिनियरिंग फाउंडेशन (आइएमएफ) के सहयोग से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्पीड, बोल्डरिंग व लीड क्लाइंबिंग की स्पर्धायें होंगी. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा, जापान, चीन, थाइलैंड, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलयेशिया, सऊदी अरब, हांकांग, इरान, सिंगापुर व चाइनीज ताइपेइ सहित कुल 13 देशों के 263 खिलाड़ी (बालक-बालिका) हिस्सा लेंगे. ये सभी खिलाड़ी अंडर-16, 18 व अंडर-20 आयु वर्ग में अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे. 13 नवंबर को सभी टीम के खिलाड़ी और टेक्निकल पदाधिकारी जमशेदपुर पहुंच जायेंगे. फिलहाल जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भारतीय क्लाइंबिंग टीम का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. इसमें 16 खिलाड़ियों को कोच बाबूलाल और अचिंतामनी ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है