जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से आइएफएससी एशियन यूथ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. 17 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी ने किया. मौके पर कर्नल विजय सिंह (अध्यक्ष आइएमएफ), रासिप इन (आइएफएससी एशिया के सेक्रेटरी जेनरल), मुकुल विनायक चौधरी (चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टील), एमआर विजय राघवन (वीपी, आइएमएफ), शिंजी मिजुमुरा (वीपी, आइएफएससी एशिया), माणिक बनर्जी (चेयरमैन, नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग कमेटी), कीर्ति पाइस (सचिव, आइएमएफ), हेमंत गुप्ता (मैनेजिंग ट्रस्टी और हेड, टीएसएएफ) मौजूद थे. प्रतियोगिता में 13 देश के कुल 184 क्लाइंबर हिस्सा ले रहे हैं. ·
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है