टाटा वर्कर्स यूनियन के एक सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं असीम

टाटा वर्कर्स यूनियन के खाली हुए एक सीट सेंट्रल प्रोक्योरमेंट विभाग का चुनाव चल रहा है. जिसमें एक ही उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदा है. स्टोर सेक्शन के एनएस ग्रेड के कर्मचारी असीम राय ने अकेले नामांकन पत्र खरीदा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:41 PM

सिर्फ एक ही उम्मीदवार ने लिया नामांकन पत्र, सोमवार को नामांकन, चुनाव कमेटी ने की बैठक

जमशेदपुर :

टाटा वर्कर्स यूनियन के खाली हुए एक सीट सेंट्रल प्रोक्योरमेंट विभाग का चुनाव चल रहा है. जिसमें एक ही उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदा है. स्टोर सेक्शन के एनएस ग्रेड के कर्मचारी असीम राय ने अकेले नामांकन पत्र खरीदा है. सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की तिथि है. नामांकन की स्क्रूटनी के बाद निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जायेगी. टाटा वर्कर्स यूनियन उप चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार अब सिर्फ एक ही उम्मीदवार मैदान में हैं, लिहाजा, असीम का चुनाव में जीत तय है. दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव कक्ष में चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. जिसमें निर्वाचन पदाधिकारी शाहनवाज आलम, चुनाव उपसमिति के सदस्य संजय कुमार सिंह, संजीव तिवारी, अजय कुमार चौधरी, श्याम बाबू, आमोद कुमार दुबे एवं चुनाव समिति के सहयोगी धरमबीर कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version