जमशेदपुर . कोल्हान के अटल क्लीनिक में सेवाओं का विस्तार होगा. क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ विजय कुमार ने शनिवार को साकची में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर शहरी स्वास्थ्य मिशन सह गुणवत्ता कोषांग की बैठक के दौरान उक्त बातें कहीं. बैठक में तीनों जिले के सिविल सर्जन व अन्य अधिकारी मौजूद थे. शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं गुणवत्ता कोषांग के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत प्रसाद ने सिविल सर्जन से कहा कि शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर ध्यान दें. जल्द कर्मचारियों की बहाली करें और सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को जल्द से जल्द खोलने, ई -संजीवनी के माध्यम से स्पेशलिस्ट सेवा प्रारंभ करें. राज्य सामुदायिक प्रबंधक विकास राठौर ने वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं को पीपीटी के जरिए अवगत कराया. राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद यूसुफ ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन करने और सभी जिलों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्वास सर्टिफाइड करने की बात कही. पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने तीन माह में शत-प्रतिशत पूरा करने, चाईबासा के सिविल सर्जन ने डॉ साहिर पाल ने ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का क्वालिटी सर्टिफाइड कराने की बात कही. बैठक में पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला के एसीएमओ, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शहरी प्रबंधन इकाई के सभी सदस्य और राज्य एवं जिला डेवलपमेंट पार्टनर प्रमुख उपस्थित थे.
Advertisement
कोल्हान के अटल क्लीनिक में सेवाओं का होगा विस्तार : क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक
Services will be expanded in Atal Clinic of Kolhan
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement