Jamshedpur news.
भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर गोलमुरी स्थित केबल वेलफेयर क्लब में भाजपा द्वारा बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर 354 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का आयोजन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. दिनेश कुमार के नेतृत्व में विगत 20 वर्षों से अधिक समय से अटल जी के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अटलजी ने अपने विचारों और कार्यों से देश को प्रेरित किया. उनके विचारों से युवाओं को ऊर्जा व प्रेरणा मिलती है. दिनेश कुमार ने कहा कि अटलजी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए यह शिविर समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देता है.शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोलमुरी मंडल भाजपा की अहम भूमिका रही. शिविर में पूर्व विधायक मेनका सरदार, अमरप्रीत सिंह काले, चंद्रशेखर मिश्रा, सुधांशु ओझा, चिंटू सिंह, अंकित तिवारी, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, कुसुम पूर्ति, प्रो राजीव सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल सिंह, संजीव सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है