Jamshedpur news.
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन मदन मोहन बरियार ने कहा कि उनके बैंक के नाम के साथ ग्रामीण बैंक जरूर लिखा है. वे दावे के साथ कह सकते हैं कि उनसे बेहतर सेवा निजी या बड़े बैंक नहीं दे पायेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अटल पेंशन की राशि 5-10 हजार तक बढ़ जायेगी. मिनटों में हर समस्या का समाधान उनकी हर शाखा में ग्राहकों के सामने ऑन स्पॉट किया जाता है. ग्रामीण बैंक विभिन्न सेवाओं का सुपर सेंटर हैं. विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभुकों को लगभग 15 करोड़ ऋण राशि का स्वीकृति पत्र उद्घाटन के साथ ही प्रदान किया गया. उक्त बातें श्री बरियार ने बिष्टुपुर आउटर सर्किल रोड में बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकांत कटारे, बिष्टुपुर शाखा प्रबंधक अभिषेक सीट, रवींद्र कुमार समेत दयाल बिल्डर ग्रुप के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, बिल्डर एसोसिएशन के साहेब सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.ग्रामीण बैंक झारखंड में तीसरा सबसे बड़ा बैंक है : चेयरमैन
ग्रामीण बैंक के चेयरमैन मदन मोहन बरियार ने बताया कि बिष्टुपुर की शाखा राज्य की 446वीं, कोल्हान की 82वीं व पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की 33वीं शाखा है. ग्रामीण बैंक झारखंड में तीसरा सबसे बड़ा एवं राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध बैंक है. बिष्टुपुर में नयी शाखा खोलने का उद्देश्य क्षेत्र के शहरी ग्राहकों को सुलभ और बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है. श्री बरियार ने कहा कि बैंक का 17500 करोड़ से अधिक कारोबार है, राज्य में 70 लाख से अधिक खाताधारक हैं, जबकि एनपीए काफी कम है. स्टार्टअप के लिए उनका बैंक 50-60 लाख रुपये शुरुआत में ही प्रदान करता है. इसमें 10 लाख रुपये की छूट भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है